
जमुई जिले की मौरा पंचायत के भलुआही गांव में सोमवार की देर रात चैती दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान धक्का-मुक्की में मंदिर के मुख्य द्वार के समीप बने अग्निकुंड में गिरकर छह महिलाएं झुलस गईं, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट आई।
महिलाओं में एक की स्थिति गंभीर हैं। मौके पर मौजूद गिद्धौर पुलिस ने तीन महिलाओं को अग्निकुंड से बाहर निकाला। अन्य तीन को ग्रामीणों ने बाहर निकला। इन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से तीन महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
मंदिर परिसर के मुख्य द्वार के समीप ही अग्निकुंड बनाकर मंत्रोच्चार के साथ हवन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के इर्द-गिर्द महिलाओं की भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इस दौरान मवी अफरातफरी में आधा दर्जन महिला श्रद्धालु असंतुलित होकर अग्निकुंड में गिर पड़ीं।