
हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज ओपी क्षेत्र के बागमली मोहल्ले में मुख्य सड़क के किनारे लगे एटीएम को देर रात 1:30 बचे चोर गैस कटर से काट ले गए। (सीएमएस) कैश मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा संचालित इस एटीएम में 13 लाख 70 हजार रुपए चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर ब्लैक स्कार्पियो पर सवार होकर सोनपुर की ओर भाग निकले। हालांकि पुलिस की गश्ती दल की गाड़ी ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन सोनपुर के लालू यादव चौक के बाद गश्त करने निकली गाड़ी लौट आई। भागने के दौरान चोरों ने मौके पर अपना. गैस कटर छोड़ दिया और भाग निकले।
पुलिस ने एटीएम के पास से गैस कटर बरामद किया। जानकारी के अनुसार अपराधी एटीएम में कैप पहनकर दाखिल हुए। गैस कटर से चोरों ने एटीएम को बड़े आराम से 25 मिनट के अंदर काटा और रुपए एकार्पियो पर लेकर फरार हो गए। पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है।