
गुवाहाटी से पटना एयरपोर्ट आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द होने से लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुवाहाटी-पटना-गुवाहाटी मार्ग पर स्पाइस जेट के एक जोड़ी विमान रद्द होने से रविवार को ढाई सौ अधिक यात्रियों की फजीहत झेलनी पड़ी।दरअसल, रविवार को दर्जनों यात्री गुवाहाटी एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 3445 से पटना आने की तैयारी में थे। यात्रियों ने बताया कि समय से बोर्डिंग के लिए वे गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे ही पहुंच गए। विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए बोर्डिंग पास भी जारी कर दिया गया था। इसी बीच दिन के दस बजकर तीन मिनट पर विमान के रद्द करने की सूचना डिस्प्ले बोर्ड पर जारी की गई। इसके बाद हंगामे की स्थिति हो गई। यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों से विमान को रद्द किया गया है। हालांकि विमानन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि विमान के रद्द होने की सूचना देने के बाद यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। जरूरी यात्रा में अचानक इस तरह से विमान रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है। किसी का परिजन बीमार है, किसी की परीक्षा है। न तो यात्रियों के लिए ठहरने की कोई व्यवस्था है न खानपान की। इसकी शिकायत एएआई के अफसरों से भी की गई, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकला।
हंगामाः इधर अचानक विमान के रह किए जाने पर यात्रियों ने एयरपोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया। विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों को खरी खोटी सुनाई। विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों के समझाने पर भी जब आक्रोशित यात्री शांत नहीं हुए तो सुरक्षा बलों ने स्थिति संभाली। यात्रियों को सोमवार को दूसरे विमान से पटना भेजने का आश्वासन दिया, इसके बाद यात्री शांत हुए। इधर, पटना एयरपोर्ट पर भी पटना-गुवाहाटी विमान के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। विभान को गुवाहाटी से पहरा आने के बाद फिर से गुवाहारी के लिए जाना था। ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर भी पात्री प चुके थे। अचानक विमान है। से यात्रियों की जरूरी होने से गात्रा टल गई। कुछ यात्री दूसरे विमान से यात्रा को लेकर एयरपोर्ट के आसपास घंटो परेशान रहे। कई यात्रियों ने टिकट रह कराई, जवकि कुछ यात्रियों को सोमवार को गुवाहाटी भेजने की शांत विमानन कंपनी ने कही है।