जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में बुधवार की देर रात घने कोहरे के बीच ताला काटकर लगभग एक करोड़ के आभूषण के साथ लाकर की चोरी कर ली गई। चोरी गए सामान में मां के सोने का मुकुट, सोने का हार, सोने की छतरी, चांदी का हार व लाकर शामिल हैं। सबसे पहले चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह चार बजे मंदिर में आरती करने पहुंचे तीन पुजारियों व एक सैप जवान को हुई।
मंदिर के गर्भगृह का तीन ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना प्रधान पुजारी संजय पांडेय को दी गई। फिर चोरी की सूचना मिलने पर सारण डीआइजी नीलेश कुमार, एसपी अवधेश दीक्षित के साथ कई पुलिस पदाधिकारी व सदर एसडीओ मंदिर पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की करतूत सामने आई। एसपी ने घटना के शीघ्र उद्देदन को एसआइटी का गठन कर दिया है। मंदिर टीओपी के प्रभारी धीरज कुमार को निलंबित कर दिया गया है, वहीं चार सैप जवानों को सेवामुक्त करने की अनुशंसा कर दी गई है। चोरों की पहचान करने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों चोर सीढ़ी व रस्सी के सहारे गर्भगृह तक पहुंचे और मात्र 21 मिनट में चोरी कर भाग निकले। चार सैप जवानों की तैनाती और तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी की निगरानी बेअसर रही। 11.59 बजे चोरों ने कटर की मदद से गर्भगृह के गेट का ताला तोड़ दिया। 12.01 बजे एक चोर गर्भगृह के भीतर दिखा। मां को श्रृंगारं के दौरान पहनाए गए आभूषणों को भी नहीं छोड़ा। 12.03 बजे दोनों चोर गर्भगृह से बाहर निकले।
