October 30, 2025

बीते दस दिनों से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छुट्टियां चल रही थीं। पूरा विश्वविद्यालय बंद था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोर पीछे की खिड़की से सेंट्रल लाइब्रेरी में घुसे और चार दर्जन पुराने पंखा समेत करीब दस लाख रुपये का सामान चुरा लिये।चोरी की सनसनीखेज वारदात तब हुई जब सेंट्रल लाइब्रेरी में दरबान ड्यूटी कर रहा था और बगल में विश्वविद्यालय थाने की गश्ती रहती है। मामले की जानकारी हुई तो विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों पर चोरी करने की आशंका जाहिर की।

हालांकि विश्वविद्यालय के इस्टेट ऑफिसर व प्रॉक्टर के छुट्टी पर रहने की वजह से गुरुवार को विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई इस चोरी की वारदात का मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।सेंट्रल लाइब्रेरी से 50 पंखे, फ्रिज, कंप्यूटर, पानी का मोटर व बैटरी ले उड़े चोरः दीपावली व छठ के मद्देनजर टीएमबीयू बीते दस दिन से बंद था। ऐसे में विश्वविद्यालय का कोई पदाधिकारी यह नहीं बता सका कि चोरी की वारदात किस दिन हुई। लेकिन सेंट्रल लाइब्रेरी के कर्मी ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को बताया कि चोर सेंट्रल लाइब्रेरी के पीछे की खिड़की को तोड़कर लाइब्रेरी में दाखिल हुए औरवहां पर लगे 50 पंखे चुरा लिये।चुराए गये ज्यादातर पंखे पुराने थे और इनमें कॉपर के क्वाइल का इस्तेमाल किया गया होता है, ऐसे में आशंका है कि इसी वजह से चोरों ने पुराने पंखों को भी महीं छोड़ा।

इसके अलावा लाइब्रेरी में रखा फ्रिज, कंप्यूटर, पानी का मोटर, इनवर्टर व बैटरी भी चुरा ले गये, जिनकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये बताई जा रही है। प्राचीन इतिहास विभाग से भी पैडस्टल फैन की चोरीः सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ ही प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के ऊपर स्थित मंदिर से भी चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यहां से चोर साउंड बॉक्स व बिजली के सामान की चोरी की है। सूचना मिली ती बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्वे ने लाइब्रेरियन से चोरी की जानकारी ली। वहीं इस बाबत लाइब्रेरी इंचार्ज डॉ. आनंद कुमार झा ने बताया कि बीते दस दिन से विश्वविद्यालय में त्योहारों के कारण छुट्टी चल रही थी। रात में गार्ड की ड्यूटी थी लेकिन दिन में इयूटी नहीं थी। इसलिए चोरी की वारदात कब हुई, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।उन्होंने विश्वविद्यालय के बगीचे में रहने वाले लोगों पर चोरी करने की आशंका जाहिर की है। वहीं इस बाबत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्वे ने कहा कि विश्वविद्यालय में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *