
सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए दूर-दराज के गांवों में जाकर खासकर भोली महिलाओं की उगी का शिकार बनाने चाले दो शातिर उग को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार शातिर तुम को निशानदेही पर छापेमारी करते हुए ठग के घर से करोड़ों का जेवरात व केश बरामद किया है।
सारण हीआईयू एवं जलालपुर थानाजीपुर नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद हाजीपुर नगर थाने क्षेत्र के नखास चौक स्थित सीडी घाट रोड वार्ड नंबर 13 में रिवनाथ राम के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में घर में छिपाकर रखे रुपयों से भरा एक सूटकेस एवं आभूषण से भरा एक झोला बरामद किया गया है। ठग की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित सीढ़ी घाट रोड वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ राम के पुत्र राकेश कुमार एवं मुकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने घर से सभी कैश व आभूषण को बरामद कर नगर थाने ले जाकर मिलान किया।
भारी मात्रा में कैश एवं आभूषण मिलने के कारण सारण पुलिस यो स्थानीय बैंक ऑफ बरोदा बैंक से कैश मशीन एवं स्थानीय ज्वेलरी दुकानदार की सहायता लेनी पड़ी तब जाकर आभूषण का वजन एवं कैरा को गिनती पूरी हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद आभूषण गुदरी बाजार के एक सोनार के माध्यम से वजन कराया गया। जिसमें सोना का आभूषण करीब 800 ग्राम, जिसका बाजार वैल्यू करीव एक करोड़ जबकि लाख चांदी दो किलो जिसकी कीमत दो लाख रूपये करीब बताया गया। वहीं. सूटकेशा में रखे 500, 200 एवं 100 के नोट को बैंक से नोट की गिनती करने वाले मशीन से मिलान होने पर 53 लाख 30 हजार रूपये पाया गया। पुलिस ने आभूषण व कैश को बरामद कर देर शाम सारण के लिए रवाना हो गई।