November 21, 2024

दूध हर इंसान के लिए जरूरी होता है चाहे वह बच्चा जवान और बूढ़ा सभी के लिए दूध अत्यंत की आवश्यक होता है। डॉक्टर के द्वारा भी बताया गया है कि दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में आजकल स्वच्छ दूध मिलना बहुत ही मुश्किल व नामुमकिन होता दिख रहा है। आजकल स्वच्छ दूध तो मिलना मुश्किल है और जो भी दूध मिलता है वह भी पानी की मिलावट वाला दूध मिल रहा है। शहर को स्वच्छ दूध देने और पिलाने के लिए सिलीगुड़ी के आश्रम पाड़ा पर स्थित राजीव मोड़ में गोधुली मिल्क बार का भाव उद्घाटन हुआ।

गोधुली मिल्क बार के संस्थापक अधिराज अग्रवाल ने अपने पिता अजय अग्रवाल साहिल अग्रवाल और मुख्य अतिथि राजीव जैन एवं अपने पूरे परिवार के साथ गोधुली मिल्क बार का भव्य उद्घाटन किया। गोधुली मिल्क बार के संस्थापक अधिराज अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 साल से गोधुली मिल्क का ऑनलाइन वेबसाइट शुरू किया था लेकिन ग्राहकों की लगातार मांग होने के कारण उन्होंने अपना पहला ऑफलाइन स्टोर गोधुली मिल्क बार आश्रम पाड़ा पर स्थित राजीव मोड़ में खोला है। उन्होंने बताया कि इस गोधुली मिल्क बार मे आपको स्वच्छ दूध के साथ मिल्क शेक, चाय, घी, बटर, क्रीम पनीर, मिल्क कैंडी, गोबर से बनी अगरबत्ती, हवन का सामानऔर धूप मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *