दिल्ली से अपहृत एक 8 वर्षीय बच्ची को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रघुनाथपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने किडनैपर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची को किडनैपर दिल्ली से समस्तीपुर ले जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता ने उसकी साजिश को विफल कर दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत किया गया। रेल पुलिस ने बताया कि बच्ची का अपहरण कर उसे बिहार में एक निःसंतान दंपती को बेचने की योजना थी। किडनैपर बच्ची को किडनैप कर उसे अपने साथी रिश्तेदार को सौंपने की तैयारी में था, लेकिन रेल पुलिस की तत्परता ने उसके मंसूबों पर 5 पानी फेर दिया है।
बीच रास्ते में बदली ट्रेन : : दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि फतेहपुर बेरी थाने में पंजीकृत एक मामले में एक किडनैपर रोहित कुमार, बच्ची को लेकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहा है। डीसीपी दिल्ली पुलिस, रेल उपाधीक्षक दानापुर, और आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलदारनगर को जानकारी मिलने के बाद, आरपीएफ और जीआरपी की टीम हरकत में आई। बक्सर स्टेशन से आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन में सवार हुए और जांच शुरू’ की। जांच में किडनैपर और बच्ची उस ट्रेन में नहीं मिले। बाद में डीसीपी दिल्ली पुलिस से फिर सूचना मिली कि किडनैपर ने ट्रेन बदल ली है और अब वह 03414 डाउन क्लोन फरक्का एक्सप्रेस में सफर कर रहा है।
किया था ब्रेनवाश आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली के थाना फतेहपुर बेरी में इस किडनैपिंग का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्ची को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की देखरेख में रखा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपहरणकर्ता ने बच्ची का इस तरह से ब्रेनवाश किया था कि वह उसे छोड़कर अपने घर भी जाने को तैयार नहीं थी। बता दें कि आरपीएफ और दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी बचाई और एक गंभीर अपराध को नाकाम किया। इस ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों की सराहना की जा रही है, जिनकी वजह से एक बड़ा खुलासा हुआ।