
एसटीएफ की विशेष टीम ने गया के अवैध हथियार तस्कर अनुज चौधरी उर्फ अन्नु चौधरी को औरंगाबाद जिला के बारूण से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से एक फर्जी लाइसेंस बरामद किया गया है। यह हथियार तस्कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में अवैध हथियारों की तस्करी करता था। इसके खिलाफ गया के कई थानों में केस दर्ज हैं। वह, मूल रूप से गया के बेलागंज थाना के मानिकपुर का रहने वाला है।
उसके घर पर 18 अगस्त 2024 को छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान उसके घर से 7 बंदूक, 1 पिस्टल और 1500 कारतूस बरामद किए गए थे। इस दौरान अनुज चौधरी भागने में सफल रहा था।
वहीं, एसटीएफ की टीम ने सारण जिला के तीन अपराधियों आदर्श कुमार उर्फ गोलू, मुकेश शर्मा और प्रिंस कुमार को जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक पिस्टल, 4 कारतूस और 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं।