
नवादा, नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मुहल्ले में युवती के साथ गैंगरेप किया गया. पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. युवती ने बताया कि वह लखनऊ से इलाज करा कर नवादा लौटी. सद्भावना चौक पर बदमाशों ने झांसा देकर टोटो में बैठा कर खाली मकान में ले गये और रेप किया. इस मामले में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र स्थित रसूल नगर निवासी मुमताज मंसूरी, सुलेमान नगर निवासी मो समीर, गोंदापुर निवासी मो अरमान और मो साबिर को गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ से इलाज करा कर नवादा पहुंची एक युवती के साथ चार बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद ‘ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.