
वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर गुरुवार की मध्यरात्रि वाराणसी से आ रही बलेनो कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर में पीछे से घुस गई। हादसे में पूर्णिया की कार सवार डा. सोनी यादव सहित चार लोगों की मौत हो गई। स्नान के बाद गुरुवार की शाम सभी लौटने लगे तो रास्ते में चालक को झपकी आने लगी। यह देख अस्पताल स्टाफ कार को खुद चलाने लगा। डा. सोनी पूर्णिया में अपना नर्सिंग होम चलाती थीं। डा. सोनी की शादी बनमखनी गांव निवासी निकित्सक डा. मुकेश यादव के साथ हुई थी। डेढ़ वर्ष को जुड़वा बच्चे हुए थे।