लग्न को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से गश्ती तथा अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस सख्त नजर रख रही है। फेसबुक पर हथियार व गोली का लाइव वीडियो अपलोड करने वाले दो युवकों की पहचान कर मालसलामी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में ये अपराधी निकले। इनकी निशानदेही पर इन्हें हथियार देने वाले दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस पकड़ने में सफल रही। इन सभी चार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, दस कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया। डीएसपी द्वितीय डा. गौरव कुमार ने बुधवार को गांधी सरोवर परिसर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित गिरफ्तार बदमाशों से जब्त किए गए हथियार और मौजूद पुलिस पदाधिकारी जागरण संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। वीडियो में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर गाड़ीवान टोला में छापेमारी की गई। यहां से गोलू कुमार और उपेला माहुरी उर्फ रूपेंद्र कुमार को एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने नुरुद्दीनगंज में छापेमारी कर राजेश कुमार उर्फ जस्सी गोप के घर से एक कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किया। इसके साथी सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों पर पूर्व से छिनतई, शराब तस्करी समेत कई मामले दर्ज हैं।