December 4, 2024

जिले के राजपुर थाना के सरेंजा गांव में रविवार की सुबह मिट्टी का टीला धंसने से दो सगी बहनों समेत चार बच्चियों की मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है। सरेंजा गांव की पांच बच्चियां घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी।

राजकीय बुनियादी विद्यालय के पीछे दलित बस्ती के पास ही काफी पुराने मिट्टी के टीले से बस्ती के लोग वर्षों से मिट्टी निकालते रहे हैं। पांचों बच्चियां भी इसी टीले के नीचे से रविवार की सुबह मिट्टी निकाल रही थी। इसी बीच अचानक मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया और पांचों बच्चियां उसी के नीचे दब गईं। चीख-पुकार सुन आस- पास के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर बच्चियों को बाहर निकाला गया।

तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार बच्चियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी एक बच्ची का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में सरेंजा निवासी श्यामनारायण राम की दो पुत्रियां नयनतारा (11 वर्ष) व शालिनी (8 वर्ष), रमेश राम की पुत्री शिवानी (6 वर्ष) और टिंकू राम की पुत्री संजू (11 वर्ष) की मौत हो गई। रामचंद्र राम की बेटी करिश्मा जख्मी है। पुलिस ने मृत बच्चियों का पोस्टमार्टम करा शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *