October 21, 2025

सारण पुलिस ने आइटीआइ परीक्षा पास करानेवाले सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए चार चार युवकों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 31 जुलाई को भगवान बाजार थाने को सूचना मिली कि भगवान बाजार क्षेत्र के आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग ने परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रलोभन देकर रुपये की अवैध उगाही की है।

इसके बाद एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसी क्रम में गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी ली गयी. इन युवकों के पास से चार मोबाइल, चार पेज में लिखे नाम, 12 हजार नकद, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया गया. बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सएप चैट की जांच करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आइटीआइ परीक्षा से संबंधित चैट किया गया है।

पूछताछ के पता चला कि पकड़े गये युवकों ने बताया कि इसमें तीन अन्य साथी शामिल हैं और उनके माध्यम से परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यम स नकल करवाया जाता है तथा उसके बदले में रुपये का लेनदेन किया जाता है. इसके बाद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी निवासी रोहित कुशवाहा, रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई निवासी संतोष कुमार, नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *