January 19, 2026

पार्षद संजय कुमार सिंह बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गये. उनकी कार पटना के मरीन ड्राइव दीघा घाट के पास से लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद की है. सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व पूर्व विधायक श्रीकांत निराला सहित कई लोग मौके पर पहुंचे, इसे लेकर परिवार वालों के बीच चिंतनीय स्थित बनी हुई है. इधर स्थानीय लोग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. बताया जाता है कि मनेर नगर परिषद के पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता व बालूपर-राउत टोला के रहने वाले संजय सिंह बुधवार

की अहले सुबह 3 बजे के करीब घर से अपनी कार से निकले थे. इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे अंकुर सिंह से सुबह के करीब 4:30 बजे कॉल कर बात की थी. इसके बाद से वह लापता हो गये। सूचना के बाद परिजनों व पुलिस ने इनकी कार को पटना के दीघा स्थित मरीन ड्राइव के नजदीक लावारिस हालत में पायी. उनकी कार से रुपये व मोबाइल मिलने बारे में लोगों ने बताया है. सूचना के बाद कार सहित अन्य सामान को जब्त कर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है, कि उनके मकान में एसबीआइ, केनरा, यूनियन, एक्ससिस, उज्जीवन के साथ ही थाना के सामने ही मस्ताना सिंह मार्केट व मैरेज हाल संचालित होता है।

एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में उतरकर की तलाश एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में उतरकर उनकी तलाश की. जबकि डॉग स्क्वायड की टीम तलाश में भी जुटी हुई है। पूर्व पार्षद संजय सिंह को एक पुत्र व एक पुत्री है।  पुत्र संबंध सिंह फरवरी माह में लेफ्टिनेंट बने हैं, जबकि पुत्री प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगी है. वहीं पत्नी व बच्चे फिलहाल दानापुर के गोला रोड में रहते हैं। बता दें कि पूर्व पार्षद संजय सिंह मनेर के सुप्रसिद्ध जमीदार बाबू शीतल सिंह के पौत्र हैं. उसके लापता हो की सूचना पर मनेर स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *