पटना के जीरो माइल पास तस्करी कर लाए जा रहे नेपाल निर्मित सौंदर्य प्रसाधन सामग्री को वाहन सहित जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग की टीम द्वारा जब्त सामग्रियों की अनुमानित मूल्य 17.50 लाख रुपये है। जब्त सामग्रियां नेपाल यूनिलीवर लिमिटेड नेपाल की हैं और इन पर नेपाल का रिटेल प्राइस अंकित है। इन वस्तुओं पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि इसकी बिक्री केवल नेपाल मेंही होनी है।
मगर तस्करी कर इन्हें भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लाया जा रहा था। आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। तस्करी के सामान जब्त किए जा रहे हैं। पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों और अन्य माध्यमों से तस्करी कर विदेशी सामान लाए जा रहे हैं। इसकी बिक्री बिहार-झारखंड में होने की सूचना है। सीमा शुल्क विभाग रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान चला रहा है।