January 23, 2026

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कुसुम कमानी ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में  नारायणी इंटरनेशनल द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ना और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूल अवधारणा, इसके उपयोग और करियर की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। वर्कशॉप के दौरान AI के जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और रोज़मर्रा के जीवन में हो रहे बदलावों पर भी चर्चा की गई।  कार्यक्रम में  मुख्य आयोजक के रूप में अशोक गुप्ता ,अरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, रक्षा गुप्ता उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नकुल कमानी उपस्थित हुए वही विशिष्ट अतिथि के रूप में दैनिक जागरण के यूनिट हेड दिलावर साहू , राजन कमानी,प्रभाकर सिंह, दीप चंद अग्रवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल, मोहन पांडेय,रजनी पांडे उपस्थित थे। वही मुख्य वक्त के रुप में एक्सएलआरआई के प्रोफेसर हर्ष कुमार सिंह एवं डेल कंपनी के तरफ से जोनल हेड श्याम शराफ,सीए कौशिक अग्रवाल,किरण कुमारी ,सुधाकर कुमार, समीर उपस्थित हुए। साथ ही नारायणी के तरफ से सोनी कुमारी, संजय महतो समेत नारायणी  इंटरनेशनल की पूरी टीम प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रिधम संस्था की अर्चना बक्शी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों को पुष्प गुछ एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया गया.कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के हज़ारो बच्चे उपस्थित हुए। बच्चों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में मौजूद प्रभाकर सिंह और नकुल कमानी ने वर्कशॉप के शुरुआत से पहले एआई के बारे में संछिप्त जानकारी बच्चों को दी और बताया की एआई को इंसान ने ही बनाया है और आज एआई पुरे विश्व में वरदान साबित हो रही है बस इसका इस्तेमाल सही ढंग से किया जाये तो। 

 करीब एक घंटे के सेशन में एक्सएक्सारइ के प्रोफेसर हर्षित सिंह ने बच्चो को लाइव वर्कशॉप कर भविष्य में एआई की ज़रूरत के बारे में बताई।  इस लाइव ट्यूटोरियल में हर्षित सिंह ने यूथ की बढ़ रही एआई में क्रेज को उजागर करते हुए बताय की एआई अब यूथ के लिए वरदान के रूप में साबित हो रही है अगर सही से इस्तेमाल किया गया तो बच्चे भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे। चलते वर्कशॉप में डॉ हर्षित ने बच्चो को एआई की खोज से लेकर एआई काम कैसे करती है उसकी भी जानकारी बच्चो को दी गयी. उन्होंने बताय की एआई का काम करने का मुख्य आधार है डाटा जिससे एआई सुचना प्राप्त करती है.आने वाले मेट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए भी उन्होंने एआई के उपयोग करने की जानकारी बताई बच्चे एआई का इस्तेमाल कर परीक्षा की तैयारी आसानी से कैसे कर सकते है इसके बारे में बताया गया. उन्होंने बच्चो को बताया की एआई को स्मार्टर वे में इस्तेमाल करने से भविष्य में फायदे कैसे होंगे जानकारी साझा की साथ एआई के द्वारा जानकारी देने के बावजूद उसपर कितना विश्वास करना चाहिए और कितना नहीं यह भी बताया गया. प्रोफेसर ने बताया ने की एआई जानकारी तो प्रदान कर देती है पर जानकारी में कितना सच्चाई है उसपर रिसर्च करना सबसे महत्वपूर्ण काम है जो आज के ज़माने में यूथ नहीं कर रहे है जिससे आगे उनको तकलीफ झेलनी पड़ जाती है। इस एक घंटे के सेशन के साथ हर्षित सिंह ने बच्चों के साथ सवाल जवाब का भी सेशन किया जिसमे बच्चो सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी उनके हाथो से किया गया।  

नारायणी इंटरनेशनल के मुख्य आयोजक अरुण गुप्ता  ने कहा कि आज के डिजिटल युग में AI की समझ बेहद ज़रूरी है और ऐसे कार्यक्रम छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वर्कशॉप में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विशेषज्ञों से सवाल-जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रतिभागियों ने इस पहल को ज्ञानवर्धक और भविष्य के लिए उपयोगी बताया। डेल कंपनी से आय डेलिगेट और जोनल मैनेजर श्याम सराफ ने बताया की अब डेल के इंटेल कोर अल्ट्रा 5 , इंटेल कोर अल्ट्रा 7 , गेमिंग राइज़न जैसे प्रोसेसर में शामिल हो गयी है कंपनी अब एआई मॉडल के तकनीक पर ज़्यादा फोकस कर रही है और ज़्यादा से ज़्यादा एआई को प्रमोट करने की ट्रेनिंग पर काम कर रही है। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के तकनीकी और करियर उन्मुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *