.नालंदा पुलिस ने बिहार एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के साथ लहेरी थाना क्षेत्र के सोहनकुआं मुहल्ले में छापेमारी कर अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया। मौके से झारखंड के चार समेत पांच तस्करों को भारी मात्रा में हथियार और गोलियों के साथ दबोच लिया गया।
आरोपितों की पहचान बिहार थाना के गौरागढ़ निवासी स्व. अब्दुल हफीजुद्दीन के पुत्र परवेज आलम, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के कदमा थाने के उलियांव के अनिल कुमार के पुत्र सौरभ झा, उसी जिले के मानगो थाना के आजाद नगर निवासी शहजाद खां के पुत्र जियारजई, आजाद नगर के ही स्व. मुस्तकीम के पुत्र मो महबूब उर्फ टिंकू, साकची के जाबिर हुसैन के पुत्र जाहिद हुसैन के रूप में हुई है। झारखंड के तीनों मुस्लिम तस्कर आपस में रिश्तेदार हैं। उनके पास सेमेड इन चाइना लिखी पांच पिस्टल, एके-47 के 153 कारतूस, 11 मैग्जीन और 24 हजार नकदी बरामद हुई।
स्कार्पियो भी जब्त की गई है। गुरुवार को एसपी भारत सोनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सोहनकुआं स्थित त्रिभूवन प्रसाद के मकान के एक फ्लैट में हथियारों की डिलीवरी होने वाली है। यह भी पता चला था कि झारखंड से कुछ तस्कर हथियार लेने आने वाले हैं। इसके बाद एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और सभी पांचों आरोपितों को रंगेहाथ दबोच लिया। जिस फ्लैट से हथियार बरामद हुए, उसे सौरभ झा ने किराए पर लिया था।
