May 9, 2025

बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा बांध पर महज एक लीटर दूध के विवाद में गोली कों मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि पहले बिंदगांवा के लोगों ने सेमरा गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके प्रतिशोध में सेमरा के लोगों ने बिंदगांवा के युवक को गोली मार दी। उसे ईंट- पत्थरों से भी मारा गया है। मृतकों में – सेमरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार राय (35 वर्ष) और पुराना बिंदगांवा गांव निवासी प्रेम सिंह उर्फ बड़े सिंह (20 वर्षीय) शामिल हैं।

वहीं, इस घटना में हरेंद्र सिंह उर्फ साधु और सत्येंद्र सिंह समेत अन्य लोग घायल हो गये. इधर, दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग में दो लोगों की हत्या से स्थिति बेकाबू हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद एसपी मिस्टर राज, सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, बड़हरा थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद और कोईलवर व चांदी थानाध्यक्ष काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, 10 गोलियां, दो खोखे और खून लगे कुछ पत्थर बरामद किये हैं। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को एक लीटर दूध को लेकर सेमरा गांव निवासी रविंद्र राय और बिंदगांवा गांव निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ साधु के बीच विवाद हुआ था। उसी विवाद में दोनों पक्षों के लोग रविवार को सेमरा बांध पर आपस में उलझ गये. इस दौरान मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक लोगों की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *