पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। प्लेटफॉर्म एक पर शॉर्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लगने रेल परिसर में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया। हालांकि इसके पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
आग से रेल परिसर में आधा घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर पंखे बंद रहे। कुछ देर के लिए आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी समस्या आई। हालांकि आग बुझने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब तीन बजे किसी यात्री की नजर प्लेटफॉर्म एक के शेड पर लगी आग पर पड़ी।
उसने तत्काल पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अनिल कुमार को जर्जर तारों में शॉर्ट सर्किट से भड़की चिंगारी, 15 मिनट में पाया काबू आधा घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित, टिकट काउंटरों पर भी रही समस्या इसकी सूचना दी। इस बीच इलेक्ट्रिक विभाग के अफसर और कर्मी मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग से मामूली नुकसान का पता चला है। इधर सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचीं, लेकिन तबतक आग पर काबू पा लिया गया था। मामले में दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वी राज ने कहा कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर पुराने तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ था। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।