बरौनी रिफाइनरी थाने के देवना चौक के पास गुरुवार को ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कूल वैन सड़क छोड़कर डिवाइडर की रेलिंग में घुस गयी. इस हादसे में 18 बच्चे घायल हो गये, जिनमें तीन ही हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों। ने घायल बच्चों का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल तीनं बच्चों को आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन और स्कूल प्रबंधन के लोग भी अस्पताल पहुंच गये।
सुबह से लेकर शाम तक अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वैन तिलरथ के एंग्लो वैदिक स्कूल की है, जो पहले माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल के लिए चलती थी, इसलिए घटना के वक्त भी गाड़ी पर माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल लिखा है। गुरुवार को स्कूल वैन पपरौर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।