February 16, 2025

रविवार की दोपहर बख्तियारपुर थाना परिसर में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। वहीं दो राइफल सहित कई सामान जलने की सूचना है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं मामले की सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मदद से पुलिस कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना परिसर में स्थित एक कमरे में बिजली पैनल बना हुआ है। जहां करीब एक बजे दिन में अचानक से आग लग गई। प्रथमदृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अगलगी की सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच आग लगने की कारणों की छानबीन की। एसडीपीओ 2 के अनुसार, अगलगी की घटना करीब एक बजे दोपहर में हुयी। अगलगी की घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उधर सूत्रों की मानें तो मालखाना तक आग से प्रभावित हुआ। यहां रखा एवं अन्य सामान जला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *