
दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित कैंट रोड पर कॉम्प्लेक्स के पांचवीं मंजिल पर स्थित कैलम रेस्टोरेंट में बुधवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. घटना के वक्त रेस्टोरेंट में 15 ले 20 लोग मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह भागकर जान बचायी. आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के फौरन बाद एसएसबी 40वीं वाहिनी के जवान आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच अग्निशमन की आठ बड़ी, तीन छोटी और दो हाइड्रोलिक दमकल गाड़ियां पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान जब पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रेस्टोरेंट में लोगों को प्रवेश से रोका, तो रेस्टोरेंट संचालक मो. इरशाद आलम, उनके परिजन व कर्मी पुलिस से उलझ गये. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें तीन दारोगा नवीन कुमार, ब्रजेश कुमार व अरुण कुमार जख्मी हो गये. बीच बचाव में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज को भी चोटें आयीं. घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. दानापुर थाने में रेस्टोरेंट संचालक समेत दस लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. देखें पेज 03 भी बुधवार दोपहर करीच 2:45 बजे लगी आग उस समय और भीषण हो गयी।
अब रेस्टोरेंट में लगा दसी इसकी चपेट में आ पथा पाधिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है, लेकिन धौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने चलाया कि आग लगते ही रेस्टोरेंट के अंदर एक एसी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आग पूरे पारेसर में फैल गयी. रेस्टॉरेंट का अधिकांश हिस्सा शीशे से कना हुआ था, जिसके कारण धुआं और गर्मी तेजी से फैली और आग विकसल हो गयी. उस समय रेस्टोरेंट में कई ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें ताकाल बाहर निकाला गया, इससे एक बड़ी जनाधनि टल गयी. फायर ब्रिगेड की आठ बड़ी, तीन छोटी और दो हाइड्रोलिक दमकलें मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लगा. अग्निशमन टीम ने कॉम्पलेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जुडिओं के शोरूम और उसके ऊपर चल रहे कोचिंग संस्थान को एहतियातन खाली करवा दिया।