
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के श्याम मंदिर रोड मारवाड़ी कॉलोनी स्थितं सिद्धनाथ अपार्टमेंट में सोमवार की दोपहर एक फ्लैट में भीषण आग लग गयी। आग की चपेट में बगल के चार फ्लैट भी आ गए। घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों की तत्परता से फ्लैट से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अपार्टमेंट से आग निकलता देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ्लैट से आग और धुआं निकलता देख अपार्टमेंट में रह रहे लोग आन फानन में
अपने फ्लैट से एलपीजी सिलेंडर और सामान निकालने लगे। लोगों ने बताया कि फ्लैट संख्या 304 के एक कमरे से पहले तेज धुआं निकला। इसे देखकर सभी शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर काफी लोग जुटे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। फ्लैट में महेश
तुलस्यान परिवार के साथ रहते हैं। इसी फ्लैट में उनकी पत्नी रीना तुलस्यान बुटीक चलाती हैं। महेश का सब्जीबाग में है कपड़े की दुकान है। लोगों का कहना कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी वहीं कुछ लोग गैस रिसने की भी बात कह रहे हैं। आग लगने से फ्लैट में रखा सभी सामान जलकर राख हो गए। फायर अधिकारी ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि इसके जद में सिद्धनाथ अपार्टमेंट की और चार फ्लैट आ गई। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से फ्लैट में रखे आलमीरा, फ्रिज, सोफा समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।
कोई हताहत नहीं
सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी
शशिकांत प्रसाद शर्मा ने बताया कि अगलगी की घटना में किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के वक्त जो लोग फ्लैट में फंसे थे उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी, कंकड़बाग, लोदीपुर समेत अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी कुल 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रेस्क्यू कर निकाला
थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि सिद्धनाथ अपार्टमेंट में कुल 24 फ्लैट है। सोमवार की दोपहर फ्लैट संख्या 304 में तेजी से धुआं निकलता देख लोगों ने शोर मचाया। घटना के वक्त फ्लैट में चार से पांच महिलाएं थीं। जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।