लखीसराय जिला अंतर्गत किऊलजंक्शन रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या-चार पर स्थित आरएमएस (रेल डाक सेवा) कार्यालय में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। अगलगी की इस घटना में आरएमएस कार्यालय में मौजूद कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, कार्यालय के सभी सामान और डाक सामग्रियां राख हो गईं। घटना के समय कार्यालय बंद रहने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है।
स्टेशन के पुराने भवन स्थित इस कार्यालय में लगी आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि उसके आसपास के हिस्से भी इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलन के करीब डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निकांड के कारण दोपहर ढाई बजे से देर शाम तक किऊल-जमालपुर और किऊल-मोकामा रेलखंड पर अप एवं डाउन लाइन पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा।
विदित हो कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव के पुत्र रंजीत यादव किऊल आरएमएस में मेल गार्ड की नौकरी करते हैं। दुलारचंद की हत्या विधानसभा चुनाव के दौरान कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार आरएमएस कार्यालय में सुबह सात बजे से 11 बजे तक, दोपहर बाद तीन बजे से शाम सात बजे तक तथा शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्मियों की ड्यूटी लगती है। जिस समय आग लगी, उस समय कार्यालय बंद रहने के कारण कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
