
जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे – 69 पर जमुना गांव के पास गुरुवार की देर शाम आरोही फाइनेंस कंपनी के फील्ड कर्मचारी संतोष कुमार साह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो बाइक जब्त की गई है। आशंका है कि एक बाइक मृतक की और दूसरी बाइक बदमाशों की है।