
ट्रेन संख्या 82355 पटना-सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस में बुधवार को फर्जी टीटीई पुकड़ा गया। संकल्प स्वामी नाम का शख्स खुद को टीटीई बताकर यात्रियों पर जुर्माने की रसीद बना रहा था। आरोपित खगड़िया का रहने वाला है और एमबीए पास है। ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या पांच में जब यात्रियों को इस बात का शक हुआ तो अन्य कोच में ऑन ड्यूटी टीटीई को इसकी जानकारी दी गई।
इधर इसी ट्रेन में कार्यरत टीटीई ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पाया कि वह व्यक्ति असली टीटीई नहीं है। आरोपित को आरपीएफ की मदद से डीडीयू जंक्शन के स्थानीय जीआरपी के हवाले किया गया है। डीडीयू डीआरएम की ओर से इस संबंध में एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की गई है। दानापुर डिविजन के डीआरएम ने भी सोशल मीडिया पर इसे सांझा किया है।
दानापुर डिविजन का फर्जी आईकार्डः कोच में भीड़ को देखकर आरोपित युवक ने वसूली की साजिश रची थी। काले कोट में फर्जी कारनामे का अंजाम दे रहे आरोपित के पास से एक आईकार्ड भी मिला है। इस पर युवक का नाम संकल्प. स्वामी है। इस फर्जी आई कार्ड में पोस्टिंग का लोकेशन दानापुर डिविजन बताया गया है।