बीबीगंज स्थित आईडीबीआई बैंक कीएटीएम काटने वाले हरियाणा के मेवात के गिरोह को फर्जी सिम सप्लाई करने वाले अभिषेक कुमार को सदर थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजूसार गांव का रहने वाला है।
सदर थाने पर रखकर पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में उसने हरियाणा के मेवात समेत अन्य गिरोह के बदमाशों को फर्जी सिम बेचने की बात स्वीकार की है। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। मेवात के मुख्य गिरोह तक पहुंचने के लिए छापेमारी की जा रही है।जानकारी हो कि बीते 18 मार्च को तड़के 3.15 से 3.40 के बीच छह अज्ञात बदमाशों ने सदर थाना के बीबीगंज स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा की एटीएम में चोरी का प्रयास किया था। गैस कटर से काटने के दौरान एटीएम में आग लग गई, जिससे 4.33 लाख नकद समेत एटीएम जलकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। मामले में बैंक मैनेजर रमेंद्र कुमार ने सदर थाने में एफआईआर कराई थी।
पुलिस ने मोबाइल नंबर जांच के आधार पर यह कार्रवाई की है।ग्राहकों के आधार कार्ड से निकाल लेता था फर्जी सिमः घटना के बादटावर डंप कर जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर एक्टिव मिले थे। उसके आधार पर जांच करते हुए पुलिस उक्त मोवाइल नंबर धारक के पास छपरा पहुंची। उससे पूछताछ में पता चला कि उसने अपने आधार कार्ड परएक नंबर सीवान स्थित अभिषेक की दुकान से लिया था। जब पुलिस उसे लेकर सीवान पहुंची। वहां दुकानदार अभिषेक को हिरासत में लेकर पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस की पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उक्त व्यक्ति के आधार कार्ड पर तीन सिमकार्ड निकाला था। एक सिम उक्त व्यक्ति को दिया और दो अपने पास रख लिया था जिसे बाद में गिरोह को दे दिया था।
