
चीहरा पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से शुक्रवार को विस्फोटक और नक्सली पर्चा बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुम्मा पथरिया मार्ग पर तेलंगा के समीप मुरली पहाड़ी घुमावदार मोड़ पर सड़क किनारे किसी ग्रामीण की नजर विस्फोटक सामग्री पर गई।
इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चीहरा थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी ने एसटीएफ और सीआरपीएफ के सहयोग से वहां पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी की। सड़क किनारे पत्थर से दाब कर रखे गए नक्सली पर्चा, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, तार, तीन जिलेटिन और एक राउंड गोली बरामद की है। बरामद डेटोनेटर विस्फोट करनेमें काम आता है।
पर्चा में लाल रंग से भाकपा माओवादी का नाम लेकर टोला सेवक और शिक्षक को धमकी दी गई है। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में छापेमारी तेज कर दी है। झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार का कहना है कि तेलंगा में सड़क किनारे से विस्फोटक और तार बरामद हुआ है। जिसे नष्ट कर दिया गया है।