December 27, 2025

सिविल सर्जन डा. साहिर पॉल के दिशानिर्देश पर शहरी कुष्ठ केन्द्र साकची में कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत नि:शुल्क चर्म रोग जांच अभियान चलाया गया. शिविर 53 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई 6 नए कुष्ठ मरीज मिले. उन्हें नि:शुल्क एमडीटी का वितरण किया गया।

इस मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. रंजीत पांडा ने कुष्ठ रोग खोज अभियान की गतिविधियों से अवगत कराया. जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ने कहा कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में निश्चित सुनापन तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है ,तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें. उन्होंने कुष्ठ रोग का कार्डिनल सिम्पटम्स, प्रकार, लक्षण,उपचार तथा कुष्ठ रोग से होने वाले दिव्यांगता के बारे में जानकारी दी. अचिकित्सा सहायक अमरेश मिश्रा ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने रिकंस्ट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया कि इस सर्जरी के द्वारा दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर डा. रंजीत पांडा, विशाल पांडेय, डा. राजीव लोचन महतो, जयंत तिवारी, रंजीत कुमार, आरती कुमारी, संजय चटर्जी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *