
अभिनेता करण टैकर जल्द ही वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आएंगे। सीरीज में अभिनेता ‘फारूक अली’ के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि उनका हर एक किरदार जिंदगी के अनुभवों का हिस्सा है। करण का कहना है कि ये किरदार न केवल उनकी भावनाओं को दिखाते हैं, बल्कि कई बार उन्हें एक इंसान के तौर पर भी बेहतर बनाते हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में करण ने कहा, “जब आप कोई किरदार निभाते हैं, तो उसकी सच्चाई आपके अंदर से आती है, आप अपने अनुभवों से सीखते हैं। जिंदगी में जो अनुभव आप इकट्ठा करते हैं, वो एक गुल्लक की तरह होते हैं। हर किरदार के लिए आप उस गुल्लक से थोड़ा-थोड़ा निकालते हैं।”उन्होंने आगे कहा, ” ‘फारूक अली’ किरदार में मेरे कई अनुभव शामिल हैं, मेरा मानना है कि अगर आपने जिंदगी को पूरी तरह नहीं जिया, तो किरदार की भावनाओं को पर्दे पर उतारना मुश्किल हो जाता है।” करन ने बताया कि कई बार किरदार उन्हें भावनात्मक और तार्किक रूप से विकसित होने या आगे बढ़ने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा, “कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो आपको और भी बेहतर बनाते हैं। ये किरदार आपको नई सीख देते हैं, चाहे वह भावनात्मक स्तर पर हो या तर्कसंगत।” ‘स्पेशल ऑप्स’ एक्शन और जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में करण टैकर के साथ केके मेनन भी अहम भूमिका में हैं।