December 27, 2025

टाटा स्टील स्पोट्र्स विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आधुुनिक क्यूआर आधारित नियंत्रण प्रणाली शुरू की गई जिसके तहत अब जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में क्यूआर कोड से एंट्री होगी. इसका उद्देश्य सुरक्षा को और मजबूत करना, सदस्यों की पहचान व सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाना व यह सुनिश्चित करना है कि केवल पात्र सदस्यों को ही परिसर की सुविधाओं तक पहुंच मिले. यह पहल भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल परिसरों में से एक में आगंतुक प्रबंधन को डिजिटल बनाने व उसे अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नई प्रणाली 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। यह प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं, रिक्रिएशनल सदस्यों व पे एंड प्ले उपयोगकर्ताओं सहित सभी श्रेणियों के उपयोग करने वाले पर लागू होगी। अब प्रत्येक सदस्य को अपने साथ एक विशिष्ट क्यूआर कोड रखना अनिवार्य होगा, जो जेआरडीस्पोट्र्सकॉम्प्लेक्स डॉट इन वेबसाइट पर उनके यूजर प्रोफाइल में उपलब्ध रहेगा. सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार इस क्यूआर कोड को मोबाइल ब्राउजर के माध्यम से सीधे एक्सेस कर सकते हैं, स्क्रीनशॉट के रूप में रख सकते हैं या प्रिंट निकालकर भी उपयोग कर सकते हैं। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहुंचने पर सदस्यों को मुख्य द्वार या गेट नंबर 8 पर अपना क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. क्यूआर रीडर से लैस सुरक्षाकर्मी रियल टाइम में सक्रिय सदस्यता का सत्यापन करेंगे।

इसके अलावा अधिक भीड़ वाले कुछ प्रमुख परिसरों जैसे स्विमिंग पूल, स्टीलियम जिम, बॉडीलाइन जिम व बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में प्रवेश से पहले एक अतिरिक्त स्कैन आवश्यक होगा, जिसके लिए सुरक्षा टीम मार्गदर्शन प्रदान करेगी. वे वेबसाइट पर लॉग इन कर यह जांच लें कि उनका नाम, सदस्यता श्रेणी और फोटो सही रूप से प्रदर्शित हो रहे हैं. सामान्य सहायता के लिए जेआरडी अकाउंट सेक्शन स्थित हेल्प डेस्क पर भी सहयोग उपलब्ध रहेगा, जो सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व शाम 4 बजे से 6 बजे तक कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *