
मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरिचा चौक के समीप लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों से इंजीनियर गोविंद कुमार (35) भिड़ गया। गोविंद के गले से सोने की चेन छीन रहे अपराधियों से उसकी हाथापाई होने लगी। इस दौरान चेन टूट गई और एक पार्ट गोविंद के हाथ में रह गया और शेष अपराधियों के हाथ लगी। यह देख गुस्साए अपराधियों ने गोविंद को गोली मार दी और महुआ रोड की ओर भाग निकले।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल इंजीनियर को शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल इंजीनियर हाजीपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरहई गांव निवासी सच्चिदानंद शर्मा के पुत्र हैं। घायल इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वे अपने घर से सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता गांव अपने ननिहाल जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों पीछा करना शुरू कर दिया। ओवरटेकर कर मरीचा चौक के समीप घेर लिया और पिस्टल तान कर गले में पहने सोने की चेन निकालने लगे। यह देख अपराधियों से भिड़ गया और हाथापाई होने लगी।
चेन का एक भाग मेरे हाथ में रह गया और शेष लेकर अपराधी भाग निकले। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ब एसडीपीओ 2 एसी ज्ञानी ने अस्पताल पहुंचाकर घायल का हाल जाना व घटना से जुड़ी सारी जानकारी ली। मनियारी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुटी है। एसडीपीओ 2 एसी ज्ञानी ने बताया कि चेन लूटने के दौरान अपराधियों ने गोविंद के जांघ में एक गोली मारी है, जो अभी जांघ में ही फंसी हुई है। हालांकि चिकित्सकों ने स्थिति खतरे से बाहर बताई है।