March 12, 2025

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा-मोहनियां हाईवे पर कौरा गांव के समीप रविवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक प्रापर्टी डीलर को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में नयका टोला के समीप पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए।

अपराधियों के हमले में घायल 36 वर्षीय पप्पू सिंह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी स्व. अनुराग सिंह के पुत्र हैं। वे प्रापर्टी डीलर हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल अपराधियों में रोहतास जिले के मधुकरपुर निवासी छोटू मिश्रा एवं आरा के जगदीशपुर के धनगाई गांव का निवासी विपुल तिवारी शामिल हैं।

एसपी राज ने बताया कि गोली मारकर जब जब दोनों भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी सूचना मिलते ही जगदीशपुर पेट्रोलिंग पुलिस एवं थानाध्यक्ष की टीम ने नयका टोला के पास अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया। दोनों पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों अपराधी जख्मी हो गए। एसपी ने बताया कि शाम करीब छह बजे काँरा के पास गाड़ी की पार्किंग करने को लेकर दोनों बदमाशों एवं पप्पू सिंह के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दोनों बदमाशों ने पप्पू सिंह को गोली मार दी। गोली उनके पैर में लग गई। दोन अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। छोटू मिश्रा तीन-चार मान पूर्व ही भागलपुर जेल से जमानत रिहा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *