September 13, 2025

सोमवार देर रात चोरों ने थाना क्षेत्र के गोला रोड के इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़कर करीब आठ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. लगभग दो लाख के इलेक्ट्रिक वायर और गल्ले में रखे साढ़े पांच नकद रुपये समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. छह चोरों ने बाहर लगे शटर को फैलकर तीन चोर दुकान अंदर घुस कर घटना को अंजाम दिया है. चार चोर बाहर टहलते हुए नजर आ रहे हैं। घटना देर रात 2 बजकर 45 मिनट की है।  

घटना को अंजाम दे मौके से आराम से टहलते हुए करीब फरार हो गये. सभी चोर अपने चेहरे को गमछे से ढके थे. चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच छानबीन की. दुकान मालिक अश्वनी कुमार गुप्ता उर्फ संटु ने पीड़ित ने बताया कि चोरों ने दुकान से करीब दो लाख के इलेक्ट्रिक वायर और गल्ले में महाजन को देने के लिए रखे साढ़े पांच लाख नकद की चोरी कर ले गये. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि इलेक्ट्रिक दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बताया कि हर रोज की तरह सोमवार की रात 9 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चले गये थे. मंगलवार की अहले सुबह के साढ़े 3 बजे के कॉलोनी का गार्ड सड़क पर टहलने निकला तो दुकान का शटर खुला देखा. जिसके बाद उसने घर आकर इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही में दुकान पर पहुंचा तो देखा किन दुकान का शटर फैलाया हुआ था. और सारा सामान बिखरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *