November 21, 2024

 भागलपुर राज्य में उनका से आठ लोगों की मौत हो गई। सुपौल, जमुई भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और नवादा में बारिश के दौरान वजपात हुआ।

सुपौल जिले के छातापुर की चुन्नी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धर्मदेव मंडल के 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत ठनका के चपेट में आने से हो गयी। जमुई के खैरा की झुंडो पंचायत के मांगेचपरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय सीताराम सिंह की मौत हो गई। जबकि अवध सिंह और मुन्ना सिंह गंभीर रूप से घायल है। इधर भागलपुर के सन्हौला में वज्रपात से 27 वर्षीय युवक राहुल कुमार की मौत हो गई। वहीं कहलगांव में 35 वर्षीय महिला की जान चली

गई। पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र की राजेपुर पंचायत अंतर्गत गांव में दोपहर बाद उनका की चपेट में आने से किशोर भोला कुमार (15) की मौत हो गई। दरभंगा के जाले के समधिनियां गांव में आम तोड़ने बगीचे गये चार लोग उनका की चपेट में आ गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। नवादा के कौआकोल में 51 वर्षीय पुत्र विशुनदेव यादव की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बेरुआ डीह गांव में 10वीं के छात्र की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *