December 22, 2024

बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मुख्यालय जल्द ही अपनी जमीन पर बनेगा। इसके लिए पटना के आशियाना दीघा मुख्य सड़क पर एक एकड़ जमीन बुडको से ली गई है। इस जमीन को ईडी ने अपने अधिकार क्षेत्र में भी ले लिया है। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए ईडी के निदेशक राहुल नवीन ने मुख्यालय भवन के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी किया। ईडी निदेशक ने पटना के बैंक कॉलोनी रोड स्थित ईडी के वर्तमान कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान ईडी के पास मौजूद सभी मामलों से लेकर मुख्यालय की जमीन समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। निदेशक ने प्रस्तावित कार्यालय की जमीन पर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इससे संबंधित प्रस्ताव राजस्व मंत्रालय को भेज दिया गया है।

अनुमति मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। निदेशक ने ईडी के पास मौजूद सभी मुख्य मामलों मसलन बालू के अवैध खनन से जुड़े ब्रॉडसन्स कॉमोडिटी लिमिटेड एवं आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, टॉपर घोटाला, सृजन घोटाला, आईएएस संजीव हंस समेत अन्य सभी प्रमुख केस का विस्तार से अवलोकन किया। कांडों की प्रगति से अवगत हुए और इनके निपटारे में तेजी लाने से निर्देश दिये। प. चंपारण के रहने वाले हैं आईआरएस राहुल नवीन ईडी निदेशक राहुल नवीन 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं।

पटना के बुद्धा कॉलोनी में भी पुश्तैनी मकान है। प्रारंभिक शिक्षा चंपारण से प्राप्त करने के बाद पटना कॉलेजियट स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वे आईआईटी दिल्ली चले गए। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद उन्होंने 1993 में सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की और आयकर महकमा ज्वाइन किया। इसके बाद ईडी में आए। धन शोधन निवारण विधेयक से जुड़े सभी मामलों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को निचली अदालत और हाईकोर्ट में लंबित मामलों का निपटारा तेजी से कराने को कहाष उन्होंने प्रशासनिक एवं आधारभूत संरचना से जुड़े विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। पटना क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त निदेशक यदुराज सिंह ने सभी मुकदमों की स्थिति से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *