साकची के सबल सेंटर में शनिवार को पैरालिम्पिक कमेटी और झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य अजित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से पूरबी घोष का अध्यक्ष व जगन्नाथ बेहरा को सचिव बनाया गया. वहीं अन्य पदों की अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में राज्यस्तरीय एथलेटिक्स व पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर में किया जाएगा. नवगठित पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी में प्रधान संरक्षक अवतार सिंह, मुख्तार आलम को बनाया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन करते हुए पूरबी घोष को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पी बाबूराव, धीरज शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अजय महंती, सचिव जगन्नाथ बेहरा, सहायक सचिव पुष्पलता कुमारी, गीता सिंह, डा. निवेदिता पाणिगृही, पॉल इब्राहिम, डब्लू. रहमान, प्रणव नाहा, एम अरशद को व कोषाध्यक्ष राजकुमार सिहं को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्यों में पी सी स्वामी, शिवा राजू, संतोष कुमार सिंह, नितिन कुमार, अनीता त्रिलोचन सागर, दिलदार सिंह व प्रेस सलाहकार व प्रवक्ता मुख्तार आलम को बनाया गया. बैठक में अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी सदस्य अजित कुमार ने किया।
कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ झारखंड की ओर से धन्यवाद ज्ञापन नवगठित कमेटी के सचिव जगन्नाथ बेहरा ने किया. पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ झारखंड के सचिव कुमार गौरव ने चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका निभाते हुए नवगठित जिला कमेटी के पदाधिकारी अधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया व राज्य कमेटी की ओर से अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगामी राज्यस्तरीय एथलेटिक्स एवं पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता को लेकर सभी सदस्यों को दिव्यांग खेलों, पैरा खेलों की महत्ता, संगठनात्मक जिम्मेदारियों एवं खिलाडिय़ों के विकास के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
