पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की इकाई, आज दोमुहानी घाट पर भव्य खिचड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर लगभग दस हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और इस पवित्र समारोह में भाग लिया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक साथ लाना और उन्हें भोजन के माध्यम से सेवा और भक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। इस बढ़ती ठंड को देख के खिचड़ी वितरण समारोह के साथ गरीबों के बीच कंबल और गर्म कपड़ों का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश शाह प्रांतीय कोषाध्यक्ष महावीर अग्रवाल , जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ओमप्रकाश रिंगसिया सुभाष शाह बजरंग लाल अग्रवाल आलोक चौधरी शंकर सिंघल निर्मल काबरा अशोक चौधरी जी श्री अशोक अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल दीपक पारीक हरि मित्तल क्षितरमल धुत संतोष अग्रवाल सांवरमल शर्मा पंकज छावछरिया राजेश रिंगसिया अशोक मोदी अशोक दीवान अनिल रिंगसिया महेश गोयल अनिल अग्रवाल राजेश अग्रवाल महेश सोंथालिया दीनानाथ कांऊटिया राजकुमार अग्रवाल पवन सहरिया विजय गुप्ता सुरेंद्र कुमार मनोज अग्रवाल विपिन कुमार महेश खिरवाल विशाल रवि सर जी श्री तुलसी गुप्ता मुरारी लाल अग्रवाल गगन रस्तोगी जी एवं नारी शक्ति में प्रभा पाड़िया मंजू खंडेवाल बीना खिरवाल कविता धुत कविता अग्रवाल सोनारी मनीषा संथालिया अंशु चौधरी मंजू कांटिया रजनी बंसल श्रीमती निशा सिंघल बबीता मुंनका सोनी पोद्दार प्रियंका पोद्दार पायल संथालिया खुशबू कांटिया जी श्रीमती उमा डांगा रसिका अग्रवाल और वहां उपस्थित अन्य सभी महिलाएं एवं समाज बंधुओ सभी लोगों ने इस समारोह की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की अपील की। जिला अग्रवाल सम्मेलन के सभी सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
