January 23, 2026

पचकड़ी के सपहीगांव से भारी संख्या में लाइसेंसी व अवैध हथियार के साथ कारतूस बरामद किया गया. हथियार मो हसनैन के घर में छुपा कर रखे गये थे. डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि हसनैन के घर से दूसरे के नाम के पांच गोली भी जब्त की गयी है. बरामद दोनाली बंदूक मेड इन इटली की है. गोली पर हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मेगना इन इंडिया अंकित है. एक टेलीस्कोप भी बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान हसनैन भागने में आर्म्स लाइसेंस, बिना लाइसेंस की दो डीबीएल दोनाली बंदूक व तीन एयरगन बरामद हुई है. बंदूक की 36 सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि हसनैन का आपराधिक इतिहास भी रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *