
डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में एक गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी के दौरान घोर लापरवाही की गई। टांके के दौरान पेट में टेट्रा (कपड़ा) छोड़ दिया गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। अस्पताल अधीक्षक अधीक्षक डॉ. अलका झा ने इसे गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का इलाज फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। दरअसल, जाले प्रखंड के कमतौल के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव के शिवम ठाकुर की पत्नी अंजली की डीएमसीएच में 8 अक्टूबर को सिजेरियन से डिलीवरी हुई। डिस्चार्ज के बाद उसे पेट में दर्द रहने लगा। स्थानीय कंपाउंडर ने जब ड्रेसिंग की तो उसे पेट में कपड़ा दिखा।