October 21, 2025

अरवल सदर अस्पताल परिसर में बने औषधि नियंत्रण कार्यालय में कार्यरत ड्रग्स इंस्पेक्टर शैलेंद्र नारायण को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए प्रसादी इंग्लिश के जितेंद्र कुमार ने आवेदन ड्रग्स कार्यालय में किया था। मुस्कान मेडिकल एजेंसी के नाम से दुकान का कागजात जमा किए थे।जांच के नाम पर उनको कई दिनों से टहलाया जा रहा था।
इसके बाद लाइसेंस देने के लिए ड्रग्स इंस्पेक्टर ने 40 हजार का रिश्वत मांगा। इसकी शिकायत जितेंद्र कुमार ने ऑनलाइन निगरानी विभाग को की।इसके बाद बुधवार को कार्यालय में पैसा देने की बात तय हुई ,जैसे ही जितेंद्र कुमार ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को पैसा दिया, पहले से मौजूद निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *