टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग की ओर से एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर का 24 वां वार्षिक सम्मेलन ‘जेसिकॉन-2025’ शुरू हुआ जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों के करीब 150 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए हैं. सम्मेलन का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण सूर्यवंशी व कंसल्टेंट, बीएनएच व पूर्व जीएम, सर्जिकल सर्विसेज, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल डा. अमिताव बंदोपाध्याय, टाटा मोटर्स अस्पताल के हेड मेडिकल सर्विसेज डा. संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुणिमा वर्मा ने किया।
शनिवार को सम्मेलन में पहले दिन टाटा मोटर्स अस्पताल में उद्घाटन के बाद व्यापक ‘लाइव ऑपरेटिव कार्यशाला’ आयोजित की गई, जिसमें लेप्रोस्कोपिक हर्निया रिपेयर, ईआरसीपी, प्रॉक्टोलॉजी सर्जरी, वैरिकाज, वेन इंटरवेंशन, पीसीएनएल, कोलोनोस्कोपी व अपर जीआई एंडोस्कोपी जैसी प्रक्रियाओं की डॉक्टरों को विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान अलग-अलग बीमारियों की सर्जरी पर विस्तार से चर्चा की गई. डॉक्टरों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर डा. आर पी श्रीवास्तव, डा. मानस रॉय, डा. कुशल मित्तल, डा. संजय सिंगला, डा. सुनील कुमार, डा. राजेश सिंह समेत देशभर के कई अस्पात के डॉक्टर मौजूद थे।
