December 12, 2024

 दिल्ली से शिलांग (मेघालय) जा रहे स्पाइस जेट के विमान की सोमवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करायी गई। उड़ान के दौरान पक्षी के टकराने से विमान के विंडशील्ड (कॉकपिट के बाहरी हिस्से का शीशा) का एक लेयर टूट गया था। घटना के बाद पायलट ने पटना एयरपोर्ट के एटीसी से तत्काल संपर्क किया। इसके बाद सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर विमान । संख्या एसजी 2950 को सुरक्षित उतारा गया।

विमान में 5 क्रू सदस्य और 75 यात्री सवार थे। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। विमान की आपात लैंडिंग के बाद 13 घंटे तक 75 यात्री पटना में फंसे रहे। इन यात्रियों को शिलांग ले जाने के लिए खजुराहो से एक विमान रात लगभग साढ़े नौ बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा। इस विमान ने रात 10 बजे पटना एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर शिलांग के लिए उड़ान भरी। दूसरी ओर, विंडशील्ड के क्षतिग्रस्त होने की वजह से फंसा विमान पटना एयरपोर्ट पर ही सोमवार की रात ग्राउंडेड रहा।

एयरपोर्ट से मिली सूचना के अनुसार दिल्ली से मंगलवार को विंडशील्ड आयेगा फिर मरम्मत के बाद शाम में यह विमान बिना यात्रियों के दिल्ली रवाना होगा। 75 यात्री और 5 क्रू सदस्य कर रहे थे सफर पक्षी के टकराने के कारण विंडशील्ड क्षतिग्रस्त, पटना में 13 घंटे फंसे रहे यात्री स्पाइस जेट के दिल्ली-शिलांग विमान में तकनीकी खराबी की वजह से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में क्रू सदस्यों के अतिरिक्त 75 यात्री सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *