July 12, 2025

दिल्ली-राजेंद्रनगर क्लोन एक्सप्रेस में फर्जी टीटी गिरफ्तार किया गया है। वह गुरुवार की दोपहर बेटिकट यात्रियों और सीट उपलब्ध कराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। टीटी की ड्रेस में उसने रेलवे का फर्जी पहचान पत्र भी रखा था। उसकी पहचान लखीसराय के पिपरिया प्रखंड के गांव रामचंद्रपुर के निगम कुमार के रूप में हुई है।

बताया गया कि वह ट्रेन के वातानुकूलित कोच में नई दिल्ली से सवार होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में टीटी बनकर अवैध वसूली करने लगा। गाजियाबाद स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद टीटी सुनील कुमार ने संदेह होने पर उससे पूछताछ की तो उसने स्वयं को टीटी बताया। रेलवे का पहचान पत्र भी दिखाया।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने रेलवे कंट्रोल के अधिकारियों को जानकारी दी। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर जीआरपी ने निगम कुमार को नीचे उतार लिया। टीटी सुनील कुमार ने उसके विरुद्ध फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया। अलीगढ़ जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से फर्जी पहचान पत्र, टीटी के ड्रेस व नकदी बरामद हुई। उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *