पूर्णिया के कसबा इलाके में गुरुवार को छापेमारी के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस गलतफहमी का शिकार हो गयी जिस कारण उसे फजीहत झेलनी पड़ी। दिल्ली पुलिस को अपनी गलती के लिए माफीनामा तक देना पड़ गया। दरअसल रेप कांड के जिस आरोपी को दिल्ली पुलिस पकड़ने आई थी उसके घर की जगह दिल्ली पुलिस दूसरे व्यक्ति के घर में घुस गयी।
इसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। दिल्ली पुलिस की टीम ने जब माफी मांगी तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ। लिखित माफीनामा के बाद लोगों ने चारों पुलिस कर्मियों को छोड़ा। दरअसल दिल्ली में रेप की घटना हुई थी जिसका मुख्य आरोपी विक्की ठाकुर नाम का शख्स है।