
थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे सरसों के खेत में पांच वर्षीया दो जुड़वा बहनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों बहनें बगल के गांव मठगौतम स्थित प्राथमिक विद्यालय से छुट्टी के बाद तीन बजकर तीस मिनट निकली थीं। लेकिन, रास्ते से ही गायब हो गईं। शाम से ही परिजन खोजबीन कर रहे थे। इस बीच रात को सरसों के खेत में दोनों के शव व स्कूल बैग पड़े मिले। परिजनों का गला दबा कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतका ऋषि व ऋतिका गांव के मनू सिंह की बेटियां थीं। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पटीदारों के बीच आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।