पटना केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में रविवार को राज्य भर में 31 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। ये सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। इनमें पांच महिला परीक्षार्थी भी शामिल हैं। 16 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। पटना जिले में बायोमैट्रिक जांच में 10 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। सारण में तीन केंद्रों से चार, लहेरियासराय के चार केंद्रों से 10 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। गोपालगंज में दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। गया के मानपुर स्थित ब्रिटिश पब्लिक स्कूल से एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। बेगूसराय के गढ़हरा केंद्रीय विद्यालय से एक फर्जी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया गया। वह जिसके बदले परीक्षा देने आया था उसे भी दबोचा गया। भागलपुर में भी एक को हिरासत में लिया गया।