सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा बाजार निवासी शिक्षक संजीव गुप्ता उर्फ बऊवा के घर में सोमवार की सुबह पुलिस की ड्रेस में छह अपराधी प्रवेश कर गए। वर्दी का धौंस दिखा कर अलमीरा में रखे लाखों रुपये के आभूषण लेकर सभी बदमाश फरार हो गए।पीड़ित परिवार का कहना है कि अपराधी अपने आप को चकाई थाना पुलिस बता रहे थे और उनके पास आर्म्स एवं डंडे भी थे। पीड़ित संजीव गुप्ता के अनुसार, अपराधी स्कार्पियो से आए थे।
वे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए दरवाजा खोल रहे थे, तभी हथियारबंद अपराधियों ने खुद को पुलिस बताते हुए घर में प्रवेश किया और सर्च वारंट होने की बात कहकर दबाव बनाया। घर में घुसते ही अपराधियों ने अलमीरा की चाबी उठाकर उसे खोल लिया और पत्नी, बेटी, मां एवं बहन के लगभग 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर चलते बने।
अपराधियों ने पीड़ित से चकाई थाना आने को कहा। घटना के बाद पीड़ित ने चकाई पुलिस को फोन कर जानकारी दी। चकाई पुलिस ने बताया कि बीते दो दिनों में किसी प्रकार की छापेमारी नहीं की गई है। यह सुनते ही गृहस्वामी के होश उड़ गए। पीड़ित फिलहाल बांका जिला में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर गया गहन जांच की जा रही है और अपराधियों के बारे में सुराग जुटाए जा रहे हैं। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
