भोजपुर में आरा- सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास रविवार की शाम सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। आरा से सामान खरीद कर लौट रहे बाइक सवार दोनों भाइयों को तेज रफ्तार पिकअप कुचलते निकल गयी। इसमें दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में उदवंतनगर गांव निवासी मिठाई दुकानदार सुदामा प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार और किराना दुकानदार कृष्णा प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार शामिल हैं। दोनों स्नातक के छात्र थे। वहीं, हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।
